MLA and Congress candidate of West Assembly Vikas Upadhyay

रायपुर (khabargali)विधायक एवं पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज क्षेत्र में प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत की तुलना मुगल साम्राज्य के छठे शासक औरंगजेब से करते हुए कहा कि जिस तरह से भारत के इतिहास में औरंगजेब सबसे ज्यादा नफरत किये जाने वाला राजा बना, ठीक उसी तरह पश्चिम विधानसभा में राजेश मूणत की भूमिका है। विकास उपाध्याय का आज जनवन्दन यात्रा के बीच निर्धारित क्षेत्रों में गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ एवं क्षेत्र की जनता ने फिर से एक बार विकास उपाध्याय को अपना वोट देने का वादा किया।