more than 15 killed hindi news big news jammu kashmir khabargali

जम्मू (khabargali) जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां के किश्तवाड़ में मचैल मट्टा के चिशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बाढ़ में कई लोगों के बहने की भी खबर है और 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।

प्रशासन ने जारी की हेल्पलाइन

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को किश्तवाड़ के एक गांव में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद लोगों और तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए एक नियंत्रण कक्ष-सह-सहायता डेस्क स्थापित किया।