जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मची तबाही, 15 से ज्यादा की मौत

Cloudburst wreaks havoc in Jammu and Kashmir, more than 15 killed jaamu kashmir hindi News latest news khabargali

जम्मू (khabargali) जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां के किश्तवाड़ में मचैल मट्टा के चिशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बाढ़ में कई लोगों के बहने की भी खबर है और 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।

प्रशासन ने जारी की हेल्पलाइन

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को किश्तवाड़ के एक गांव में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद लोगों और तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए एक नियंत्रण कक्ष-सह-सहायता डेस्क स्थापित किया।

अधिकारियों ने बताया कि 12-15 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह नियंत्रण कक्ष पद्दार में स्थापित किया गया है, जो चोसिटी गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर है, जहां यह आपदा आई थी। नियंत्रण कक्ष के लिए 5 अधिकारियों को तैनात किया गया है।

उपलब्ध कराए गए नंबर हैं: 9858223125, 6006701934, 9797504078, 8492886895, 8493801381, और 7006463710। इसके अलावा, जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 01995-259555 और 9484217492 हैं, और किश्तवाड़ का पुलिस नियंत्रण कक्ष नंबर 9906154100 है।

Category