MP Brijmohan Agrawal's innovative event on 10 years of Modi government ⁠ Naya Bharat Utsav is being organized in 100 colleges of Raipur Lok Sabha including central educational institutions - Brijmohan Agrawal will have direct dialogue with the youth

मोदी सरकार के 10 वर्ष पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का अभिनव आयोजन

⁠केंद्रीय शैक्षणिक संस्थाओं समेत रायपुर लोकसभा के 100 कॉलेजों में हो रहा है नया भारत उत्सव का आयोजन

बृजमोहन अग्रवाल युवाओं से करेंगे सीधा संवाद

रायपुर (khabargali) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 100 से अधिक कॉलेजों में नया भारत उत्सव मनाया जा रहा है .