Naxalite carrying a reward of Rs 8 lakhs was killed in the encounter

बीजापुर (khabargali) विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं केरिपु 170 की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने मौके से एक एके-47 हथियार बरामद किया है। मारा गया नक्सली नेता नागेश मद्देड एरिया कमेटी का सचिव है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान जारी है।