Niharika Barik IAS officer

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के दो आईएएस अफसर एडिश्नल सिकरेट्री इम्पैनल हुए है। दोनों अफसर अभी केंद्र में ही प्रतिनियुक्ति पर है। सुबोध कुमार और निहारिका बारिक केंद्र में एडिश्नल सिकरेट्री प्रमोट हुई है। केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ने 1997 बैच के 19 और 1990 बैच के अफसर को एडिश्नल सिकरेट्री इम्पैनल किया है।