Notorious Naxalite Kunjam Hidma arrested

जगदलपुर (खबरगली)  कुख्यात नक्सली कुंजाम हिड़मा को ओडिशा पुलिस ने कोरापुट से गिरफ्तार किया है। हिड़मा पर आठ लाख का ईनाम घोषित था। बताया गया कि कोरापुट पुलिस कुंजाम हिड़मा को सुबह पकडने में सफलता पाई है। उसके पास से एक एके-47 बरामद किया है।   बता दें कि हिड़मा नाम के कई नक्सली सक्रिय हैं। एक मड़ावी हिड़मा भी है जिसकी गिनती शीर्षस्थ नक्सलियों में होती है जो कि अभी भी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर है। कुंजाम हिड़मा उर्फ मोहन काफी सक्रिय रहा है और उसके पास एके 47 समेत कई घातक हथियार मिलना, इसकी पुष्टि करता है। यह पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।