one-year PG permission for four-year UG students

यूजीसी अध्यक्ष बोले-पीजी प्रोग्राम की नई पाठ्यचर्या तैयार, इसी हफ्ते मसौदा राज्यों व विश्वविद्यालयों को भेजेंगे

नयी दिल्ली (khabargali) देश में पहली बार शैक्षणिक सत्र-2024 से चार साल की स्नातक (यूजी) डिग्री वाले छात्रों को एक साल की स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई करने की अनुमति दी जा सकती है और सभी पीजी छात्र विषयों को बदलने के साथ ही ऑफलाइन, दूरस्थ, ऑनलाइन अथवा हाइब्रिड (मिश्रित) जैसे वैकल्पिक तरीकों को चुन सकेंगे। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानदंडों के मसौदे में यह प्रस्ताव किया गया है।