पीएम नरेंद्र मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन

नई दिल्ली (khabargali) पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ उन्होंने देश के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का भी उद्घाटन किया।  इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। 

रेलवे ने बताया कि उधपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक परियोजना की कुल लंबाई करीब 272 किमी।  है और इसको बनाने में 43 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं।  इस परियोजना में 36 सुरंगे और 943 पुल भी शामिल हैं।