पंजाब (खबरगली) भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब से राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव हेतु अधिसूचना जारी की है। जिसके मुताबिक मतदान 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी और 6 बजे तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
नामांकन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर दिन सोमवार से शुरू हो चुकी और 13 अक्टूबर दिन सोमवार तक नामांकन भरे जाएंगे। 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 अक्टूबर दिन गुरुवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।