प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा

धरती को अनुपम उपहार अनुपम बच्चो के हाथ

रायपुर (khabargali) रिमझिम बारिश में भीगी धरती में पौधे रोपने का कार्य दोनो संस्था जैसे दो हाथ आपस में मिल अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों के नन्हें हाथ मिलकर उन्ही के स्कूल में फलों के पौधे लगाए बच्चो ने जब अपने कोमल हाथों में पौधों को रोपा दृश्य देखते लायक था इस कार्यक्रम में सुरक्षित भवः फाउंडेशन के चेयर मैन डॉ.संदीप धुप्पड,प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा,यातायात प्रशिक्षक टी.के.