पति के ताने से थी परेशान Woman climbed 40 feet high electricity tower

बैकुंठपुर (khabargali) जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के महलपारा-खालपारा की रहने वाली एक महिला अपने पति के ताने से तंग होकर बिजली टावर पर चढ़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और भारी गहमागहमी के बीच काफी मान मनौव्वल के बाद महिला को नीचे उतारा गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला 3 नवंबर का बताया गया है। चर्चा है कि महिला सविता अपने पति अशोक के आए दिन तानों से व्यथित रहती थी।