Phulwari Teaching and Youth Welfare Committee and Gurukul Women's College organized

अर्क वियत् फाउंडेशन, फुलवारी शिक्षण एवं युवा कल्याण समिति एवं गुरुकुल महिला महाविद्यालय का आयोजन

रायपुर (khabargali) अर्क वियत् फाउंडेशन, फुलवारी शिक्षण एवं युवा कल्याण समिति एवं गुरुकुल महिला महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में आज ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। करोना महामारी द्वारा निर्मित कठिन परिस्थितियों को देखते हुए आयुर्वेद सिद्धांतों के अनुसार कोविड-19 के प्रबंधन विषय पर यह वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का मुख्य उद्देश्य करोना वायरस के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और समुदाय की रक्षा करने का एक छोटा सा लक्ष्य है।