Police closed the shops of Baijnath Para and Chhota Para at 10:30 pm

बृजमोहन ने कहा - कांग्रेस राज में छोटा पारा और बैजनाथ पारा एक तरह से अपराधियों का गढ़ बन गया था

 बोले - भाजपा सरकार में कानून का राज चलेगा, गुंडाराज नहीं

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल एक्शन मूड में आते हुए दिखाई दिए। विधायक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने छोटा पारा और बैजनाथपारा पहुंची और पिछले कुछ सालों से यहां पर देर रात तक संचालित होने वाले दुकानों को रात 10:30 बजे बंद करा दिया गया। बृजमोहन ने साफ कह दिया है कि रायपुर शहर में अब गुंडाराज नहीं कानून का राज चलेगा। गुं