police investigating raipur hindi news khabargali

रायपुर (खबरगली) कार का शीशा तोड़ कर अज्ञात 4-5 उठाईगीरों ने 10 लाख की नगदी पार कर दिया। यह घटना कल शाम देवेन्द्र नगर चौक के पास अपोलो डायनास्टिक सेंटर के पास की। मामले की रिपोर्ट स्वर्ण भूमि निवासी प्रवेश अग्रवाल ने देर रात थाने में दर्ज कराया है। अज्ञात युवकों ने कार का शीशा तोड़ भीतर सीट पर रखा 10 लाख से भरा बैग, लैपटॉप हार्ड डिस्क कुल कीमत 11 लाख 30 हजार ले भागे।