police released route map

रायपुर (khabargali) जिला एवं पुलिस प्रशासन ने शनिवार की देर रात को निकले वाली गणेश विसर्जन झांकी के लिए आम नागरिक जाम की स्थिति में न फंसे इसके लिए एक दिन पहले ही ट्रैफिक का पूरा रुटमैप जारी कर दिया है। झांकी देखने के लिए रायपुर शहर के साथ ही आस पास के ग्रामीणजन लाखों की संख्या में एकत्रित होते है।