providing accommodation to women; work order issued Raipur News Big news khabargali

रायपुर (खबरगली) राजधानी में रहकर महिलाएं और युवतियां प्राइवेट सेक्टर या सरकारी कार्यालयों में कामकाज कर सकेंगी। इसके लिए नगर निगम वर्किंग वुमन हॉस्टल का निर्माण कराने जा रहा है। निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीनों जगहों का टेंडर श्रीजी कृपा प्रोजेक्ट लिमिटेड को मिला है। इस कांट्रेक्टर को पीडब्ल्यूडी नगर निगम ने वर्कऑर्डर जारी करते हुए जल्द निर्माण शुरू कराने को कहा है। वर्कऑर्डर 12 नवंबर को दे दिया गया। इन तीनों हॉस्टल में 727 महिलाओं और युवतियों को रहने की सुविधा मिलेगी।