questions raised on the registration of Al-Falah organization

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड से जुड़ा एक संवेदनशील मामला सामने आया है। अल-फलाह नामक संस्था के पंजीकरण को लेकर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने गंभीर आशंकाएं जताई हैं और गृह मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।   अल-फलाह संस्था पर संदेह, गुड़गांव बम ब्लास्ट से जुड़ा नाम* डॉ. सलीम राज ने बताया कि अल-फलाह संस्था पहले गुड़गांव (हरियाणा) में सक्रिय थी। हाल ही में गुड़गांव में हुए बम ब्लास्ट के सिलसिले में इस संस्था का नाम संदेहास्पद रूप से सामने आया था। अब यही संस्था छत्तीसगढ़ में पंजीकरण के लिए आवेदन कर रही है।