राहत और बचाव कार्य जारी खबरगली 8 people from 2 houses got washed away in the midnight due to dam breaking in Balrampur

अंबिकापुर (Khabargali) बलरामपुर जिले के तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित लुतिया डैम मंगलवार की रात करीब 11 बजे टूट गया। बांध टूटने से दो मकान पूरी तरीके से बाढ़ में बह गए, दोनों मकान में 8 लोग  सोए थे, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि  5 लोग अब भी लापता हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस और प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।