राहत इंदौरी

इंदौर (khabargali) इंदौर के रहने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी अब नहीं रहे | दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को उनका निधन हो गया | वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे, जिसके उपचार के लिए उन्हें इंदौर के ही अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था | राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था |