राज्य की रेल कनेक्टिविटी होगी मजबूत खबरगली 278 km long railway line will be laid in Chhattisgarh

रायपुर {khabargali} छत्तीसगढ़ में नई रेल लाइन परियोजना राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और आर्थिक और औद्योगिक विकास को तेज करेगी। परमालकसा रेलवे परियोजना खैरागढ़ से शुरू हुई है और छत्तीसगढ़ के कई स्थानों से होकर जाएगी। प्रोजेक्ट से जुड़े तीस से अधिक गांवों की जमीन खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है।