राज्य शासन ने 18 करोड़ रुपए मंजूर किए खबरगली 100 bed hospital in Sarona

रायपुर (khabargali) राजधानीवासियों को इलाज के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा। राज्य शासन ने सरोना में बनने वाले 100 बेड के अस्पताल के लिए 18 करोड़ 26 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। अब जल्द अस्पताल के लिए टेंडर किया जाएगा। सरोना से पास अभी एस है। एस के अलावा लोग इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल जाते हैं।