रास्ते बताने के साथ ही लोकेशन तक पहुंचाने में भी मदद करेगा चश्मा खबरगली 15 new startup ideas at NIT's incubation center; glasses will not only show directions but also help in reaching the location. Raipur Chhatisgarh khabargali

रायपुर (खबरगली) एनआईटी के इन्क्यूबेशन सेंटर में 15 नए स्टार्टअप आइडिया शामिल हुए हैं। अब तक सेंटर में 45 से ज्यादा स्टार्टअप आइडिया इन्क्यूबेट हो चुके हैं। इन टेक्निकल इनोवेटिव आइडिया में ऐसे भी स्टार्टअप आइडिया हैं, जो आंखों से देख नहीं पाने वाले लोगों के लिए तैयार किए गए हैं। यहां एक ऐसा चश्मा तैयार किया गया है, जो रास्ते बताने के साथ ही लोकेशन तक पहुंचाने में भी मदद करता है।