रायपुर का नाम भी है शामिल खबरगली 115 bodies got the star ranking medal in garbage free city

रायपुर (khabargali) स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के 115 निकायों को स्टार रैकिंग का तमगा मिला है। इसमें एक स्टार 93 निकाय, 3 स्टार 18 निकाय, 5 स्टार 3 निकाय और 7 स्टार 1 निकाय को मिला है। इसमें राजधानी रायपुर को 7 स्टार और पांच स्टार की रैंकिंग में पाटन, अंबिकापुर, विश्रामपुर, बिलासपुर शामिल हैं। इसके अलावा 3 स्टार में 18 निकाय शामिल हैं।