115 निकायों को मिला गारबेज फ्री सिटी में स्टार रैंकिंग का तमगा, रायपुर का नाम भी है शामिल

115 bodies got the star ranking medal in garbage free city, Raipur's name is also included Chhattisgarh News hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के 115 निकायों को स्टार रैकिंग का तमगा मिला है। इसमें एक स्टार 93 निकाय, 3 स्टार 18 निकाय, 5 स्टार 3 निकाय और 7 स्टार 1 निकाय को मिला है। इसमें राजधानी रायपुर को 7 स्टार और पांच स्टार की रैंकिंग में पाटन, अंबिकापुर, विश्रामपुर, बिलासपुर शामिल हैं। इसके अलावा 3 स्टार में 18 निकाय शामिल हैं।

इसमें प्रमुख रूप से भिलाई, बिल्हा, कोरबा, राजनांदगांव, बलरामपुर, जगदलपुर, कुहारी, प्रतापपुर, राजपुर, सहसपुर- लोहारा सहित अन्य निकाय शामिल हैं। इसी तरह एक स्टार निकाय की सूची में कोटबा, देवकर, खरसिया, बोदला, रायगढ़, बिलाईगढ़ सहित अन्य निकाय शामिल हैं।

बड़े निगम भी 5 स्टार में नहीं पहुंच पाए

स्वच्छता सर्वेक्षण में गारबेज फ्री सिटी में प्रदेश के नगर निगम भी शामिल नहीं हो पाए। इसमें नगर निगम रायगढ़ , जगदलपुर, धमतरी, भिलाई और भिलाई-चरोद नगर निगम शामिल हैं। इन निकायों को सात स्टार या फाइव स्टार तक पहुंचने के लिए गारबेज फ्री सिटी के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी।

राशि में होगी बढ़ोतरी

जानकारी के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के जिन निकायों ने बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया है। उन निकायों को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों और बेहतर प्रदर्शन के लिए स्वच्छता के तहत केंद्र से मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी होगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में ओडीएफ में 2 निकाय, ओडीएफ प्लस-प्लस का 163 निकायों को पुरस्कार मिला है। जबकि वाटर प्लस में 4 निकायों को पुरस्कार मिला है।

Category