रायपुर में खुलेगी 7 नई शराब दूकाने

रायपुर (khabargali) रायपुर जिले में 7 नई शराब दूकाने खोलने का निर्णय ले इन स्थलों के इच्छुक भवन / परिसर मालिकों से शराब दूकान खोलने निविदा आमंत्रित कर दिया गया है। जिले में कुल 7 शराब दूकान खोला जाना है जिसमें से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में है।