Railways cancels 9 passenger trains cg hindi news cg big news latest news raipur news khabargali

रायपुर (khabargali)  सरोना और उरकुरा के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग काम होने के कारण 19 और 20 जुलाई को 9 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही दो ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त की जाएंगी और एक को री-शेड्यूल किया जाएगा। रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले दोनों स्टेशनों के बीच 19 जुलाई को शाम 4 बजे से नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा जो 20 जुलाई की सुबह 7 बजे तक चलेगा।

झारसुगुड़ा नहीं जाएगी पैसेंजर

68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर को 19 जुलाई को बिलासपुर तक ही चलाया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।