Raipur Jungle Safari Death of 17 Chausingha

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के नंदनवन जंगल सफारी और चिड़ियाघर में अज्ञात कारणों से कम से कम चार सींग वाले 17 हिरणों (चौसिंगा) की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य के प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एम मर्सी बेला ने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए मृत जानवरों के विसरा के नमूने उत्तर प्रदेश के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (बरेली) भेजे गए हैं। सफारी में मौजूद बाकी अन्य चौसिंगा को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।