Ramesh Thakur becomes the new president of city BJP

भाजपा के 15 जिला अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण, विधिवत सूची जारी

37 प्रदेश प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी हुआ, शेष जिला अध्यक्षों का चुनाव 06 जनवरी को होगा

रायपुर (खबरगली) वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह ठाकुर को रायपुर शहर जिला भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वे काफी समय तक महामंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। कई मर्तबे पार्षद रहे हैं और भाजपा की राजनीति में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कट्टर समर्थक माने जाते हैं।