धमतरी (khabargali) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक अज्ञात वाहन ने तीन कांवरियों को ठोकर मार दी। दुर्घटना में दो की मौके मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया है। ये पूरा मामला अर्जुनी थाना अंतर्गत का है।
जानकारी के अनुसार, वे तीनों धमतरी के रुद्रेश्वर मंदिर में जल चढाने जा रहे थे। इसी दौरान तेलीनसत्ती गांव के पास अज्ञात वाहन ने तीनों कांवरियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई।