रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में रायपुर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने 66.82 फीसदी मतदान किया। सबसे ज्यादा अभनपुर में 81.19 और सबसे कम रायपुर पश्चिम में 56.65 फीसदी वोट पड़े। भाजपा प्रत्याशी के विधानसभा सीट दक्षिण में पड़े 61.42 फीसदी वोट को छोड़ दें तो रायपुर के बाकी तीनों सीटों पर 60 फीसदी वोट भी नहीं पड़े जबकि आरंग में 72.33 व बलौदाबाजार में 73.24 तथा भाटापारा में पड़े ।
- Today is: