सांसद बृजमोहन ने ली उच्च स्तरीय बैठक

रायपुर (खबरगली) राजधानी की प्रतिष्ठित रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी के नाम की घोषणा होने के बाद क्षेत्र से 8 बार के विधायक और सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को एक हाई लेवल बैठक ली। बैठक में पार्टी पूर्व विधायक एवं चुनाव प्रभारी श्री शिव रतन शर्मा, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, उम्मीदवार श्री सुनील सोनी, जिला अध्यक्ष श्री जयंती भाई पटेल समेत वरिष्ठजन उपस्थित रहे।