शहर के आउटर में खड़े ट्रकों पर कार्रवाई

रायपुर (khabargali) शहर के आउटर क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े ट्रकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य हाईवे पर सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत रायपुर-बिलासपुर और रायपुर-अभनपुर हाईवे पर मुख्य मार्ग और सर्विस रोड पर खड़े 38 ट्रकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया गया है।