रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बेहद दुखद खबर है। सीनियर आईपीएस अफसर प्रखर पांडेय का निधन हो गया। अब से कुछ देर पहले यानि अपराह्न लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया। बताया जा दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल भिलाई से रायपुर लाया गया।
अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।1995 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर प्रखर पांडेय को 2015-16 आईपीएस अवार्ड हुआ था।