सिर के पिछले हिस्से में जमे खून के थक्के... Young man becomes victim of brain hemorrhage due to DJ's sound

अंबिकापुर (khabargali) डीजे की तेज आवाज अब लोगों की जान पर बन आ रही है। बहरेपन के साथ लोग अब ब्रेन हेमरेज के शिकार भी हो रहे हैं। एक ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है। डीजे के तेज साउंड युवक ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर रेफर किया गया है।