समुद्र के तेज लहर में डूबा खबरगली Bhilai's youth died in Jagannath Puri

भिलाई (khabargali) भिलाई से जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए युवक की समुद्र में डूबकर मौत हो गई। बता दें मृतक मुकेश गुप्ता अपने दोस्तों के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन को निकाला था दर्शन के बाद समुद्र में नहाने गए। तभी तेज लहर में मुकेश समा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी मदद को कोई भी सामने नहीं आया है। वही मृतक का शव लेकर उसके दोस्त भिलाई पहुंचे। मुकेश की मौत की समाचार सुनते ही बस्ती में शोक की लहर दौड़ पड़ी।