सरकारी शराब दुकानों पर लगाए गए QR कोड

इंदौर {khabargali} शराब की दुकानों पर मनमाने रेट वसूलने की शिकायतों के बाद एक अप्रैल 2025 से लागू हुए नए ठेकों के बाद से लगातार मिल रही अधिक कीमत की शिकायतों के बीच आबकारी विभाग ने सभी दुकानों पर QR कोड लगाने का निर्देश जारी कर दिया है।

इंदौर की 173 सरकारी शराब दुकानों पर अब पारदर्शिता के लिए हर दुकान में तीन जगहों पर QR कोड लगाए गए हैं। ग्राहक इन कोड्स को स्कैन कर किसी भी ब्रांड की शराब का MSP (न्यूनतम विक्रय मूल्य) और MRP (अधिकतम विक्रय मूल्य) आसानी से जान सकेंगे।