Sarika Mittal became the topper in CGPSC 2022

टाप-10 में छह लड़कियां जगह बनाने में कामयाब हुई

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें 1,003 अंकों के साथ सारिका मित्तल टापर बनीं। पीएससी की तरफ से जारी सूची के मुताबिक टाप-10 में छह लड़कियां जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।