नई दिल्ली (khabargali) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के कार्यालय में एक धमकी भरा पत्र/संदेश पहुंचा, जिसमें उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने की बात लिखी गई है।
इस घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और धमकी भेजने वाले की तलाश शुरू हो गई है। राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनकी सभी सार्वजनिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।