राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट…

Rahul Gandhi receives death threat, security agencies on alert… hindi News big latest news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के कार्यालय में एक धमकी भरा पत्र/संदेश पहुंचा, जिसमें उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने की बात लिखी गई है।

इस घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और धमकी भेजने वाले की तलाश शुरू हो गई है। राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनकी सभी सार्वजनिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजनीतिक असहमति को हिंसा की भाषा में बदलना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। पार्टी ने केंद्र सरकार से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Category