see the complete schedule cg news cg big news cg hindi news raipur news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 के दौरान भक्तों को पुरी तक पहुंचाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

SECR की ओर से गोंदिया से कटक और वापसी के लिए Train on Demand स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलाई जाएगी और कुल 10 बार यात्रा करेगी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आसानी हो सके।

कब-कब चलेगी ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

रेलवे ने इस ट्रेन को कुछ विशेष तारीखों पर चलाने का फैसला लिया है ताकि रथयात्रा के समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।