कहा -कार्टून बनने में खुशहाली नही, कार्टून पढ़ के कार्टून वॉच करके उस कार्टून को आत्मसात करने में खुशहाली है
रायपुर (खबरगली) आज सर्किट हाउस में कार्टून वॉच द्वारा "नशा करना कोई शान की बात नहीं" विषय पर ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और संदेशों को खूबसूरती के साथ कागज़ पर उकेरा। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता लाना था। इस मौके पर देशभर के प्रख्यात कार्टूनिस्टों के नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित कार्टूनों की प्रदर्शनी भी