प्रकृति की आकृति को नशा से नाश कर विकृति की ओर जाने से बचाना है: डॉ. वर्णिका शर्मा

We have to save the form of nature from getting destroyed by intoxication and moving towards perversion: Dr. Varnika Sharma, Cash prizes of twenty thousand rupees were awarded in the on the spot cartoon competition organised by Cartoon Watch and Social Welfare Department, CSIDC Chairman Rajiv Agarwal, Child Protection Commission Chairperson Varnika Sharma, Apex Bank Chairman Kedar Gupta and Minority Commission Chairman Amarjeet Chhabra, Cartoon Watch Editor Tryambak Sharma, senior cartoonist and artist Ajay

कहा -कार्टून बनने में खुशहाली नही, कार्टून पढ़ के कार्टून वॉच करके उस कार्टून को आत्मसात करने में खुशहाली है

रायपुर (खबरगली) आज सर्किट हाउस में कार्टून वॉच द्वारा "नशा करना कोई शान की बात नहीं" विषय पर ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और संदेशों को खूबसूरती के साथ कागज़ पर उकेरा। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता लाना था। इस मौके पर देशभर के प्रख्यात कार्टूनिस्टों के नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित कार्टूनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने दर्शकों को गहराई से सोचने पर मजबूर किया।

We have to save the form of nature from getting destroyed by intoxication and moving towards perversion: Dr. Varnika Sharma, Cash prizes of twenty thousand rupees were awarded in the on the spot cartoon competition organised by Cartoon Watch and Social Welfare Department, CSIDC Chairman Rajiv Agarwal, Child Protection Commission Chairperson Varnika Sharma, Apex Bank Chairman Kedar Gupta and Minority Commission Chairman Amarjeet Chhabra, Cartoon Watch Editor Tryambak Sharma, senior cartoonist and artist Ajay

अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. वर्णिका शर्मा ने बच्चों से संवाद करते हुए अपने बचपन की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, "काश हम भी दो चोटी बांधकर उस बचपन में लौट सकते जब हम मैगज़ीन में सिर्फ कार्टून ढूंढते थे।" उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा आज के युवा वर्ग को बर्बादी की ओर ले जा रहा है और हम प्रकृति की आकृति को नशे से नाश कर रहे है और उसे विकृति की ओर लेके जा रहे है, कार्टून स्वयं बनने में खुशहाली नही है, कार्टून पढ़ के कार्टून वॉच करके उस कार्टून को आत्मसात करने में खुशहाली है।

We have to save the form of nature from getting destroyed by intoxication and moving towards perversion: Dr. Varnika Sharma, Cash prizes of twenty thousand rupees were awarded in the on the spot cartoon competition organised by Cartoon Watch and Social Welfare Department, CSIDC Chairman Rajiv Agarwal, Child Protection Commission Chairperson Varnika Sharma, Apex Bank Chairman Kedar Gupta and Minority Commission Chairman Amarjeet Chhabra, Cartoon Watch Editor Tryambak Sharma, senior cartoonist and artist Ajay

कार्यक्रम की खास बात के रूप में सभी अतिथियों के साथ डॉ. वर्णिका ने भी कार्टून ड्रॉ किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें: प्रथम स्थान – अपेक्षा ठाकुर द्वितीय स्थान – सौम्य देशमुख तृतीय स्थान – प्रतिभा बघेल को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्णायक के रूप में वरिष्ठ कार्टूनिस्ट एवं कलाकार  अजय सक्सेना व संघर्ष यदु रहे। इस अवसर पर कार्टून वॉच मैगज़ीन का विमोचन भी किया गया।

We have to save the form of nature from getting destroyed by intoxication and moving towards perversion: Dr. Varnika Sharma, Cash prizes of twenty thousand rupees were awarded in the on the spot cartoon competition organised by Cartoon Watch and Social Welfare Department, CSIDC Chairman Rajiv Agarwal, Child Protection Commission Chairperson Varnika Sharma, Apex Bank Chairman Kedar Gupta and Minority Commission Chairman Amarjeet Chhabra, Cartoon Watch Editor Tryambak Sharma, senior cartoonist and artist Ajay

कार्यक्रम में सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल छत्तीसगढ़ एपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, कवियत्री श्रीमती शशि दुबे, आयोजक त्र्यंबक शर्मा, साहित्य आयोग के अध्यक्ष शशांक शर्मा रवि तिवारी, जोसफ जॉन, संजीव गुप्ता, सुयश शुक्ला, रवि गहलोत, निशित ठाकुर, शशि दूबे, आरती शर्मा, अक्षत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Category