रायपुर (khabrgali) जनता को अंगदान और ऊतक दान हेतु जागरूक करने के लिए राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन छत्तीसगढ़ आने वाले 31 जुलाई 2024 सुबह 11 बजे से डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में तथा दोपहर 1 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में "नयी चेतना" नामक नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार के "अंगदान जन जागरूकता अभियान" से ज़रिये आम जनता तक अंगदान और ऊतक दान की जागरूकता लाना और सुचना देना है।
- Today is: