a student of ETINT of NIT Raipur

एनआईटी रायपुर के ईटीइनटी का छात्र कार्पोरेट नौकरी छोड़ आया राज्य प्रशासनिक सेवा में

रायपुर (खबरगली) रायपुर व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी किये गये सीजीपीएसी 2023 के परिणामों में बलौदाबाजार जिले के कोसमंदी गांव के निवासी रविशंकर वर्मा ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है। कार्पोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़कर आने वाले रविशंकर वर्मा वर्तमान में कोरिया जिले में रोजगार अधिकारी के रुप में कार्यरत हैं।