Summer Camp organizers Mohtarma Fakra Tabassum Sahiba and Javeria Sahiba

कार्यक्रम में कक्षा दसवीं और बारहवीं में टॉपर्स रहे बच्चो को मोमेंटो देकर उनका हौसला अफजाई किया गया

रायपुर (khabargali) चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन CiO द्वारा बैरन बाज़ार स्थित अल फलाह टावर में चल रहे 8 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह वृंदावन हॉल सिविल लाइन में हुआ। इस समापन समारोह में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाफिक अहमद साहब ने की। उन्होंने बच्चों को मुबारकबाद दी और बच्चों को समर कैंप कामयाब होने की मुबारकबाद दी और साथ ही लाइफ में आगे क्या करना है इसके लिए अहम