Sunil Soni said that ticket has been given to a person more deserving than me

रायपुर (khabargali) रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने टिकट कटने के बाद कहा कि उनसे ज्यादा योग्य व्यक्ति को पार्टी ने टिकट दी है। बृजमोहन अग्रवाल जी आठ बार के विधायक हैं और काफी ज्यादा अनुभवी हैं। इस बार रायपुर लोकसभा चुनाव रिकार्ड वोटों से जीतेंगे। मैने तो तो सपने में भी नहीं सोचा था कि पार्टी मुझे सांसद बनायेगी। आगे जो भी काम मिलेगा एक कार्यकर्ता की हैसियत से पूरी ईमानदारी से निवर्हन करेंगे। सांसद रहते रायपुर लोकसभा के लिए काफी काम किया है जैसे रेलवे के क्षेत्र में बहुत काम हो चुका है और बहुत से चल रहे हैं। कई सारी योजनाओं को लेकर वे आए हैं। लेकिन हेल्थ व