तेंदुआ और सिलतरा के उद्योगों में कार्रवाई खबरगली 17-member team of Central GST raided Raipur

रायपुर (khabargali) सेंट्रल जीएसटी की 17 सदस्यीय टीम ने आज राजधानी के अलग-अलग 2 उद्योगों में छापा मारा है। इस कार्रवाई में टीम ने उद्योगों से करीब 40 लाख रुपये की रिकवरी भी की है।

बता दें कि सेंट्रल जीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, ज्वाइंट कमिश्नर बीएन संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बैग के निर्देश पर टीम ने तेंदुआ और सिलतरा के 2 उद्योगों में छापेमार कार्रवाई की है। सेंट्रल जीएसटी की टीम की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।