तीन आईएएस अधिकारियों को उच्च न्यायालय ने जारी किया वारंट और अवमानना का नोटिस

रायपुर / बिलासपुर (खबरगली) स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया , सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत और सचिव गृह (जेल ) विभाग हिमशिखर गुप्ता को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सख्ती बरतते हुवे तीनो आईएएस अफसरों पर 50-50 हजार का जमानती वारंट जारी किया है और 4 सितंबर को व्यक्तिगत उपस्थित होने तलब किया है । जेल डीजी हिमांशु गुप्ता (IPS) और अपर मुख्य सचिव गृह ( जेल ) मनोज कुमार पिंगुवा समेत पांचो अधिकारियों को अवमानना का नोटिस जारी हुआ है ।