taking the total number of judges to 44; three judges were sworn in earlier. new delhi hindi news big news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) हाई कोर्ट को मंगलवार को तीन नए न्यायाधीश मिले। जस्टिस दिनेश मेहता अवनीश झिंगन और चंद्रशेखरन सुधा ने हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय  ने तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए जज जुड़ने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 44 हो गई है।